सोलन न्यूज़ : सोलन जिला के जोनाजी सड़क पर लाॅयन कोटला गांव में आज सुबह कच्चे मकान की छत गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया.
मृतक की पहचान नेपाली नागरिक अर्जुन के रूप में हुई है, जबकि एक अन्य नेपाली नागरिक अशोक घायल हो गया.यह मकान जगदीप ठाकुर नाम के व्यक्ति का था और दोनों नेपाली नागरिक उनके पास खेतों में काम करते थे.
जगदीप ठाकुर ने कहा कि हादसे में घायल दोनों लोगों को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल, सोलन में ले जाया गया, जहां अर्जुन को मृत घोषित कर दिया गया.
जगदीप ठाकुर ने कहा – मेरे पास जो नेपाली रहते थे उसमें से दो थे और साथ उसमें से रात को सुबह तकरीबन चार बजे जो कच्चा मकान था उसकी छत गिरने से एक की मौत हो चुकी है और एक का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
जैसे ही हमें मालूम हुआ, वैसे ही हम मौके पे गए और हमने अपने पंचायत प्रधान को भी इन्फॉर्म कर दिया, मेम्बर को इन्फॉर्म कर दिया था.और उसके बाद हम उन्हें अस्पताल लेकर गये जहाँ पर एक को मृत घोषित कर दिया गया और एक का अभी इलाज़ चल रहा हैं.