सोलन न्यूज़ : सोलन जिले के चंबाघाट स्थित मशरूम अनुसंधान निदेशालय द्वारा, देशभर में mushroom उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं.इसी कड़ी में, निदेशालय परिसर में छब्बीसवे राष्ट्रीय मशरूम मेले का आयोजन किया गया.
इस मेले के दौरान मशरूम उत्पादको मशरूम की नवीनतम किस्मों सहित इस क्षेत्र में हुए नवीनतम शोध को लेकर जानकारी दी गई.निदेशालय के निर्देशक डॉक्टर VP शर्मा ने बताया कि संस्थान द्वारा हर वर्ष मशरूम मेले का आयोजन किया जाता है.
उन्होंने कहा – आज मशरूम संस्थान छब्बीसवां मशरूम मेंला मना रहा है.आपको मालूम होगा कि वर्ष उन्नीस सौ सत्तानवे में सोलन शहर को भारत का मशरूम शहर घोषित किया गया था और उन्नीस सौ अठानवे में पहला मेला, मशरूम का मेला बनाया गया क्योंकि दस September को इसको मशरूम सिटी of india declare किया गया था तो तब से लेकेआज तक हम इसको दस September को इस दिन को हम इसे celebrate करने के लिए इस मेला के आयोजन करते हैं.
इस साल लगभग चालीस अलग अलग और यहां पर अलगअलग companies द्वारा यहां पर इस मेले में स्टाल लगाए गए हैं और निर्देशानुसार, जो इस वर्ष हमने मशरूम की सात अलग अलग विषयों की प्रजातियां विकसित की थी, उनकी प्रदर्शनी लगाई गई है.इसके साथ ही जो हमने नए कुछ विशेष विशेष form पर उत्पादन शुरू किया है उनकी प्रदर्शनी यहां पर लगाई गई है तो कुल मिलाकर के जो नई नई एक क्रांति विश्व में मशरूम पालन में हुई उसको यहां पर दिखाया जा रहा है.
मशरूम मेले में आए लोगों ने इस आयोजन को बेहद लाभकारी बताया और कहा कि मेले से उन्हें मशरूम उत्पादन की नई जानकारी मिली है