सोलन न्यूज़ : सोलन जिले में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.जिले के औद्योगिक क्षेत्र परवानु और BBN में अभी तक डेंगू के करीब एक सौ पचास मामले सामने आ चुके हैं.
ऐसे में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हैं और लोगों से पानी की टंकियों और कूलर का पानी समय समय पर बदलने को कहा जा रहा है.जिला स्वास्थ्य अधिकारी Doctor अमित रंजन लोगों से एहतियात बरतने और विभाग के जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की appeal की है.
और स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगो ने अपील की हैं कि अगर आपके आसपास और किसी भी क्षेत्र में डेंगू के किसी भी प्रकार के मामले सामने आते हैं तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करे और स्वयं भी सावधान रहे
और डेंगू के इलाज में बरती जाने वाली सभी सावधानी रखे और अपने घर के आसपास किसी भी प्रकार से पानी को जमा न होने दे और अपने घरो में जमा पानी और कूलर में जमा पानी को समय समय पर बदलते रहे और डेंगू से बचने के लिए अपने शरीर को पूरे तरह से ढककर रखे