Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

मंडी न्यूज़ : एबीवीपी ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी का दायरा घटाने पर रोष प्रकट किया

मंडी न्यूज़ : एबीवीपी ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी का दायरा घटाने पर रोष प्रकट किया

मंडी न्यूज़ : एबीवीपी ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी का दायरा घटाने पर रोष प्रकट किया

मंडी न्यूज़ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कुल्लू इकाई ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी का दायरा घटाने पर रोष प्रकट करते हुए SDM कुल्लू के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन भेजा.

परिषद के कुल्लू इकाई के अध्यक्ष रिषभ ठाकुर ने कहा कि सरदार पटेल विश्वविद्यालय का दायरा पहले जिला मंडी, कुल्लू, कांगड़ा और चंबा तक था.लेकिन सरकार ने इसे मंडी तक सीमित रखने का निर्णय लिया है वह छात्र हित में नहीं है.
उन्होंने सरकार से मांग की है कि पहले की तरह विश्वविद्यालय का दायरा सभी जिलों तक बहाल किया जाए.

उन्होंने कहा – प्रदेश सरकार से यह मांग रखता हूं और जो हमारे विद्यार्थी परिषद है हिमाचल प्रदेश और जो हमारा गृह जिला कुल्लू है तो आज हम जो है SDM द्वारा जो है, मांग रखते हैं कि जो हमारा SPU मंडी का जो आपने दायरा प्रदेश सरकार द्वारा जो है हटाया गया है जो कुल्लू मंडी तक ही सीमित रखा गया है

तो हम सरकार से यही मांग करते हैं कि इस दायरे को हटाया जाए और यूनिवर्सिटी का दायरा पहले की तरह पूरे प्रदेश में किया जाए

Exit mobile version