Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

हिमाचल न्यूज़ : प्रदेश प्राकृतिक आपदा से उभरने के बाद प्रदेश में विकास की गति को फिर पकड़ने लगी रफ्तार।

हिमाचल न्यूज़ : प्रदेश प्राकृतिक आपदा से उभरने के बाद प्रदेश में विकास की गति को फिर पकड़ने लगी रफ्तार।

हिमाचल न्यूज़ : प्रदेश प्राकृतिक आपदा से उभरने के बाद प्रदेश में विकास की गति को फिर पकड़ने लगी रफ्तार।

हिमाचल न्यूज़ : उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि प्रदेश प्राकृतिक आपदा से अब धीरे धीरे उभर रहा है और विकास की गति को फिर से तेज किया जा रहा है.

आज ऊना ज़िले के हरोली में विकास पर्व कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा विकास पर्व के तहत हरोली विधानसभा क्षेत्र में उन्नीस करोड़ रुपए की विकास योजनाओं के उद्घाटन ऊना जिला में आज किए गए.

उन्होंने कहा कि विकास पर्व के तहत हर महीने तीन कार्यक्रम आयोजित होंगे.इन कार्यक्रमों में विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास होंगे तथा क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा भी की जाएगी.

उन्होंने कहा – हमारी सरकार है.पूरी तरह विकास पर केंद्रित सरकार है. बीच में राहत एवं पुनर्वास कार्यों की वजह से विकास पीछे चला गया था. क्योंकि उस समय पूरे प्रदेश में त्रासदी थी, लेकिन अब जैसे जैसे मौसम का मिजाज़ ठीक हो रहा है.तो जहां राहत एवं पुनर्वास चल रहा है.वहां विकास को भी गति दी जा रही है.

विकास और कल्याण को और उसी के चलते आज यहां पर लगभग बीस उद्घाटन और शिलान्यासों का क्रम है आज.और हर आठ तारीख को यह हमने तारिख तय कर दी है कि वह उस समय योजनाए तैयार हो जानी चाहिए.

आज आठ सिंचाई योजनाएं.और छह सिचाई उनको हमने उनका उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं.लगभग यह पच्चीस करोड़ रुपए के आसपास की पानी की योजनाएं है और कुल लगभग पचास करोड़ रुपए के योजनाएं जो हैंआज हम जनता को समर्पित करने जा रहे हैं.

 

Exit mobile version