हिमाचल न्यूज़ : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य में आईआपदा के बाद अब जनजीवन सामान्य हो गया है.उन्होंने आज एक वीडियो संदेश में कहा कि सरकार ने अधिकांश सड़कों को बहाल कर दिया है और प्रदेश एकबार फिर पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भ्रमण अब पूरी तरह से सुरक्षित है और हिमाचल घूमने आए पर्यटकों का यहां स्वागत है.यहां के पहाड़ और झरने हर व्यक्ति को लुभाते है इस बार मानसून के मौसम में भारी बारिश और जगह जगह पर भूस्खलन के कारण कई सड़कें बंद हुई है लेकिन राज्य सरकार के प्रयासों से अब लगभग सभी सड़कों को खोल दिया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा – हिमाचल प्रदेश घूमने आने वाले सभी लोगों को मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हिमाचल प्रदेश पर्यटकों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है.सड़कें खुल चुकी है और हिमाचल प्रदेश के लोग सभी पर्यटकों के स्वागत करने को तैयार हैं.
और अब कुछ समय के बाद प्रदेश में एक बार फिर से पर्यटकों का आना शुरू हो गया हैं और इस समय पर अनेक होटल्स में चल रहे भारी डिस्काउंट के कारण भी पर्यटक एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश की और रूख कर रहे हैं