सोलन न्यूज़ : सोलन जिला में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है.खास कर जिले के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटी वाला नालागड़ क्षेत्र में लगातार डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं.
अभी तक पूरे जिले से एक सौ पंद्रह मामले सामने आ चुके हैं.मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजन उप्पल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए लगातार जागरूक कर रहा है और सफाई का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया जा रहा है.
उन्होंने कहा – डेंगू भी एक तरह के मच्छर काटने से होता है और इसका एक ही बचाव हैं कि आप अपने घरो के आसपास पानी को किसी भी प्रकार से जमा ना होने दे और साथ ही साथ आप अपने शरीर को पूरी तरह से ढंककर रखे और आपको अगर किसी भी प्रकार से डेंगू के लक्षण नज़र आते हैं तो सबसे पहले अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करे और इसका अच्छी तरह से इलाज करवाए और अपने आप को अच्छी तरह से स्वस्थ रखे