Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

सोलन न्यूज़ : सोलन जि़ले में स्क्रब टाइफस के मामले सामने आ रहे और अब तक 11 मामले दर्ज

सोलन न्यूज़ : सोलन जि़ले में स्क्रब टाइफस के मामले सामने आ रहे और अब तक 11 मामले दर्ज

सोलन न्यूज़ : सोलन जि़ले में स्क्रब टाइफस के मामले सामने आ रहे और अब तक 11 मामले दर्ज

सोलन न्यूज़ : प्रदेश के अन्य जिलो की तरह सोलन जिले में भी स्क्रब टाइफस के मामले सामने आ रहे हैं.जिले में अब तक ग्यारह मामले दर्ज हुए हैं और तीन लोगों की इससे मृत्यु हो चुकी हैं

सोलन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजन उप्पल ने बताया कि यदि लोग सावधानी बरतें तो स्क्रब टाइफस से बचाव हो सकता है. उन्होंने कहा – स्क्रब टाइफस जो हैं वह एक तरह के पिस्सू से फैलता है जोकि घास में होता है और उसके काटने से होता है

और इसमें हम लोगों को यही बोलते हैं कि खास तौर पर घास में नही जाना है तो हमेशाअपने आप को बचाकर रखिये.अगर वो अपने आप को बचा के रखेंगे.बचाने का मतलब है कि शरीर का कोई भी अंग नंगा होना चाहिए.पैर, हाथ, वो सब कपडे से ढके होंगे, तो वो पिस्सू उनको नहीं काट पाएगा।

और इस प्रकार से आप अपने आप को इस बीमारी से बचा सकते है और जैसे ही आपको किसी भी प्रकार के लक्षण नज़र आते हैं तो निश्चित रूप से अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करे।

 

Exit mobile version