सिरमौर : दूरदराज इलाकों में भी पहुंच रहा आयुष्मान भारत योजना का लाभ।

0
सिरमौर : दूरदराज इलाकों में भी पहुंच रहा आयुष्मान भारत योजना का लाभ।

सिरमौर : दूरदराज इलाकों में भी पहुंच रहा आयुष्मान भारत योजना का लाभ।

इस योजना के आने के बाद ऐसे लोगों के लिए यह योजना सहारा बन रही है।इस योजना के तहत कार्ड धारक की पूरे परिवार का ₹500000 तकका इलाज किया जाता है। हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिले के दूरदराज क्षेत्र के नागरिक अस्पताल राजगढ़ में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से इलाज के लिए आ रहे आयुष्मान कार्ड धारक इस योजना का भरपूर लाभ उठा रहे हैं।

योजना के लाभार्थियों ने बताया कि इस योजना के तहतअस्पताल में भर्ती होते ही उनका मुफ्त इलाज शुरू हो जाता है और इलाज के दौरान भी दवाइयां निशुल्क उपलब्ध होती है। उन्होंने बताया कि शल्य चिकित्सा भी इस योजना के तहत मुफ्त की जा रही है।

इस योजना के लाभार्थी ने केंद्र की मोदी सरकार का धन्यवाद किया और सरकार को धन्यवाद के लिए सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं कि उनकी वजह से यहां पर इनका इलाज भी हो रहा है और दवाइयां भी हमारा बीमार हुआ तो हॉस्पिटल में आया। तो सरकार का मैं बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।

राजगढ़ खंड के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ उपासना शर्मा ने बताया कि अस्पताल में आने वाले सभी आयुष्मान कार्ड धारकों को इस योजना के तहत पूरा लाभ दिया जाता है। उन्होंने बताया कि अब तक करीब 865 लोगों के इलाज पर इस योजना के तहत करीब 3600000 रुपए खर्च किए जा चुके हैं। राजगढ़ 2019 की न्यू योजना आ चुकी है। इस योजना के अंतर्गत ₹8500 की राशि खर्च कर चुके हैं। कुल मिलाकर केंद्र सरकार की प्रधान मंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारतीय योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए इलाज करवाने में सहारा बन रही है।

यह भी पढ़े :

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि बरसात से होने वाले नुकसान से निपटने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए गए हैं।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने लाहौल स्पीति जि़ले में केलंग से बरबोग रोपवे निर्माण को मंजूरी दी

सिरमौर जि़ला मुख्यालय नाहन में आयोजित राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता सम्पन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed