सिरमौर न्यूज़ : 11 से 16 सितम्बर तक मिशन इंद्रधनुष का दूसरा चरण

सिरमौर न्यूज़ : 11 से 16 सितम्बर तक मिशन इंद्रधनुष का दूसरा चरण
सिरमौर न्यूज़ : सिरमौर जिला में आगामी ग्यारह से सोलह सितंबर तक मिशन इंद्रधनुष का दूसरा चरण चलाया जाएगा.इसके तहत नियमित टीकाकरण में छूटे हुए सभी शून्यसे पांच साल तक के बच्चों के लिए टीकाकरणअभियान चलाया जाएगा ताकि जो बच्चे टीकाकरण से वंचित रह गए हैं उन्हें कवर किया जा सके.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय पाठक ने बताया कि इस अभियान के तहत जिला के छह स्वास्थ्य खण्डों में एक सौ नौ सत्रों में करीब एक हज़ार सात सौ इकतालीस बच्चों और चार सौ उनतालीस गर्भवती व महिलाओं के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.
उन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष तीन चरणों में चलाया जा रहा है.जिसमें पहले चरण का आयोजन सात से बारह अगस्त तक किया गया.दूसरा चरण ग्यारह से सोलह सितंबर तक जबकि नौ से चौदह अक्टूबर तक आयोजित होगा.