Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

शिमला न्यूज़ : राज्यपाल ने अधिकारियों को दिए कालका- शिमला फोरलेन सड़क के उचित रखरखाव के निर्देश।

शिमला न्यूज़ : राज्यपाल ने अधिकारियों को दिए कालका- शिमला फोरलेन सड़क के उचित रखरखाव के निर्देश।

शिमला न्यूज़ : राज्यपाल ने अधिकारियों को दिए कालका- शिमला फोरलेन सड़क के उचित रखरखाव के निर्देश।

शिमला न्यूज़ :  राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज शिमला कालका सड़क पर चक्की मोड के पास हुई भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और यहां की व्यवस्थाओं को जांचा.

राज्यपाल ने इस मौके पर उपायुक्त सोलन और फोरलेन निर्माता कंपनी को सड़क के उचित रख रखाव तथा सुधार के भी निर्देश दिए

राज्यपाल ने बातचीत करते हुए कहा कि इस वर्ष प्रदेश में प्राकृतिक आपदा ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.उन्होंने कहा कि अत्यधिक भूस्खलन के बावजूद इस सड़क को रिकॉर्ड समय में यातायात के लिए खोल दिया गया है ताकि सेब सीजन निर्बाध चलता रहे.

उन्होंने कहा कि चक्की मोड़ में भूस्खलन से क्षतिग्रस्त रोड को दो महीने के भीतर सुचारू कर दिया जाएगा.यह लगता है आज की भी स्थिति में आज भी जिस प्रकार से जगह जगह बादल फ़ट जा रहा है उसे परेशानी तो हिमाचल वासियों को बहुत हुई है.

अब यह स्थान ऐसा है जहां पूरी तौर पर ट्रैफिक रुकी हुई थी.आज इसी नाते देखने आया अपने सभी अधिकारियों के साथ और NH के लोग जो लोग हैं इन लोगों को भी यह बताया है इनका कहने का मतलब अभी यह की पूरी तौर पर पूरी करने में हमें तीस से पैंतालीस दिन तक लगेगी.

लेकिन जिस प्रकार आज सेब के सीजन की स्थिति है.हमने अभी DC साहब से बात किया है और यह कहा कि देखकर के और वाहन भले रुक गए लेकिन सेव के जो वाहन है वह किसी भी स्थिति में देख कर के आजकल के वह देख कर केऔर उसको जो है उसका हरी झंडी देनी चाहिए ताकि वह निकल सके.

Exit mobile version