Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

हिमाचल न्यूज़ : मंदिरों में वीआईपी दर्शन के लिए शुल्क लगाने के सरकार के फैसले का विरोध।

हिमाचल न्यूज़ : मंदिरों में वीआईपी दर्शन के लिए शुल्क लगाने के सरकार के फैसले का विरोध।

हिमाचल न्यूज़ : मंदिरों में वीआईपी दर्शन के लिए शुल्क लगाने के सरकार के फैसले का विरोध।

हिमाचल न्यूज़ : ऊना जिले में उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्ति पीठमाता चिंतपूर्णी मंदिर में VIP श्रद्धालुओं के लिए ग्यारह सौ रुपए देकर सुगमता से माता के दर्शन उपलब्ध होंगे जिसमें पाँच श्रद्धालु माता के दरबार में हाजरी भर सकेंगे.

इसके अलावा दूसरा व तीसरी श्रेणी में पैंसठ वर्ष से अधिक आयु के बुज़ुर्गों व दिव्यांगों को एक सहयोगी के साथ पचास रुपए अतिरिक्त शुल्क देना होगा.हालांकि चौतीस श्रेणी में मंत्री विधायकों और सांसदों को VIP दर्शन में शुल्क देना होगा.

माता चिंतपूर्णी मंदिर, न्यास कमेटी के अध्यक्ष वजिला उपयुक्त राघव शर्मा ने बताया VIP दर्शन कीव्यवस्था ट्रायल के तौर पर शुरू की गई है.एक दिन में VIP दर्शन के लिए केवल पांच सौ पास ही बनाए जा सकेंगे ताकि पंक्ति व्यवस्था प्रभावित ना हो.

उन्होंने बताया – मंदिर न्यास ने अपनी पिछले माह की बैठक में यह निर्णय लिया है कि भारत के जो बड़े मंदिर है जैसे उज्जैन महाकाल है, शिरडी साई बाबा का मंदिर है, तिरुपति मंदिर है.वहां सभी जगह जो एक सुगम दर्शन प्रणाली है जिसमें श्रद्धालु जो कि दूर से आ रहा है और किसी कारण वह जो है वह इस अपने संसाधन रखता है और किसी कारण जो है वह शीघ्र दर्शन करना चाहता है.उसके लिए सभी बड़े मंदिरों में यह व्यवस्था है कि सुगम्य दर्शन की प्रणाली बनाई गई है.

जिसमें कोटा जो है मंदिर प्रशासन तय करता है और एक अलग जो लाइन है वो सुगम दर्शन के लिए लगाई जाती है जिसमें पेड व्यवस्था जो है वो रहती है.इसमें इसी व्यवस्था के अंतर्गत जैसे हमारे जो दिव्यांगजन हैं उनके लिए भी विशेष सुविधा रहती है क्योंकि वह line में wait नहीं कर सकते

और जो senior citizens हैं या कोई ऐसा व्यक्ति जो कि critical illness से जो है वह affiliated है और वह उसको शीघ्र दर्शन की आवश्यकता है.लोगों को भी इसमें रखा हुआ है.साथ ही मंदिर में बहुत सारा protocol रहता है तो उस तरह के protocol को cater करने के लिए एकसुगम दर्शन प्रणाली जो है वो लागू की गई है.

इसमें हमारा जो बाबा माईधा सदन है वहां पर software के माध्यम से जो है lift blog के through दर्शन करने के लिए जो पास बनाए जाएंगे. दूसरी तरफ मंदिर के पुजारी वर्ग ने प्रशासन की व्यवस्था का कड़ा विरोध किया है.

उपयुक्त राघव का कहना है कि पुजारी वर्ग के साथ मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा.तो पुजारी वर्ग जो है उन्होंने मुझसे एक meeting के लिए आज समय लिया है.उनकी क्या concerns हैं वह meeting में हम सुनेंगे और जो व्यवस्था है देखिये व्यवस्था जो है व्यक्ति से सर्वोपरि है तो कि क्या concerns हैं उसको हम सुनकर फिर address करने की कोशिश करेंगे.

Exit mobile version