Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

शिमला न्यूज़ : शिमला के पुलिस अधीक्षक ने बीते दिनों सोशल मीडिया में एक वायरल पत्र को बताया झूठा

शिमला न्यूज़ : शिमला के पुलिस अधीक्षक ने बीते दिनों सोशल मीडिया में एक वायरल पत्र को बताया झूठा

शिमला न्यूज़ : शिमला के पुलिस अधीक्षक ने बीते दिनों सोशल मीडिया में एक वायरल पत्र को बताया झूठा

शिमला न्यूज़ : शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने कहा है कि बीते दिनों सोशल मीडिया में एक IAS अधिकारी के खिलाफ संगीन आरोपों का पत्र वायरल हुआ था उन्होंने कहा कि अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन में पाया है कि जिस व्यक्ति का पत्र नाम और पदनाम लिखा है, वह झूठा है.

शिमला में एक पत्रकार वार्ता के दौरान संजीव गांधी ने कहा कि उस नाम का व्यक्ति HPPCL में कार्य नहीं करता है.उन्होंने कहा कि मामले को लेकर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है जिनमें दो लोग चंबा जिले के हैं.पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले को लेकर फ़िलहाल जांच चल रही है और पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है.

उन्होंने कहा – हम लोगों ने छानबीन की, छानबीन करने पर यह सामने आया कि जो पत्र को जिसने सोशल मीडिया में वायरल किया, जो original आता है वायरल करने वाला, तो उससे हमने पूछताछ के दौरान और छानबीन के दौरान और सोशल मीडिया का जो profiles है उनको जब हमने निरीक्षण किया, उसमें इस व्यक्ति का पता चल गया.इस व्यक्ति का नाम मनोज शर्मा है और यह अरावर क्षेत्र का रहने वाला है.

और जो छानबीन है जिस प्रकार से cyber crime की छानबीन की जाती है उस छानबीन को हम कर रहे हैं अभी कुछ तीन लोग हमने हिरासत में लिए हैं, उनसे सभी aspects को लेकर के छानबीन की जा रही है, दो व्यक्ति इसमें चम्बा district से हैं,धमार से हैं और तीसरा छिपे से हैं और एक अन्य व्यक्ति है उससे भी पूछताछ की जारी है.क्योंकि यह छानबीन जो है इस तरह के matters में किया जाना बहुत ज़रूरी है

आज के समय में कि जब हम सोशल मीडिया पर हैं तो सोशल मीडिया में साथ साथ हम कानूनी जिम्मेदारियां और दायित्वों को भी निभाए और उन सब चीज़ों का अनुसरण करें, जो किसी दूसरे व्यक्ति की निजता से, उसकी privacy से, और उसके चरित्र से, उसके सामाजिक जीवन से भी जुड़ी हुई चीज़ें हैं, उनका भी हमको ध्यान रखना चाहिए.हमने छानबीन इस दिशा में चल रही है और जैसे जैसे छानबीन में और आगे होगी, तो हम उसके बारे में भी आपको और जानकारी देंगे

Exit mobile version