Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

शिमला न्यूज़ : शिमला की मोनिका नेगी ने कनाडा में आयोजित बौक्सिंग चौम्पियनशिप में 81 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता।

शिमला न्यूज़ : शिमला की मोनिका नेगी ने कनाडा में आयोजित बौक्सिंग चौम्पियनशिप में 81 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता।

शिमला न्यूज़ : शिमला की मोनिका नेगी ने कनाडा में आयोजित बौक्सिंग चौम्पियनशिप में 81 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता।

शिमला न्यूज़ :  शिमला जिले के ननखड़ी क्षेत्र के तहत पनवेल गांव की मोनिका नेगी ने हाल ही में police fire games इंडिया के लिए कनाडा में आयोजित बॉक्सिंग चैंपियनशिप में इक्यासी किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मैडल जीता है.इस उपलब्धि के लिए रामपुर भाजपा मंडल ने उन्हें सम्मानित किया है और भविष्य में आगे बढ़ने के लिए भी प्रोत्साहित किया.

इस अवसर पर भाजपा नेता कौल सिंह नेगी ने कहा कि मोनिका देश की लाखों बेटियों सहित क्षेत्र के युवाओं के लिए रोल मॉडल भी हैं.उन्होंने कहा कि जिस तरह से वर्तमान में युवा पीढ़ी नशे की ओर आकर्षित होकर अपने जीवन को बर्बाद कर रहे हैं ऐसे युवाओं को मोनिका से प्रेरणा मिलेगी.

कौल सिंह नेगी ने कहा – मोनिका नेगी जी के जीवन को, उनके संघर्ष को भी लगता है कि आने वाले समय युवाओं को पढ़ना चाहिए, ताकि खेल के प्रति युवाओ की रुचि है उस रुचि को आगे बढ़ाने में मोनिका जी का बहुत बड़ा योगदान आने वाले समय में हो सकता है.

इस दौरान मोनिका ने कहा कि बॉक्सिंग व अन्य खेलों में हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन उचित मार्गदर्शन और सुविधाओं की बहुत ही आवश्यकता है.उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग जैसे खेल की उचित सुविधाएं नहीं मिलने के कारण उन्हें प्रदेश से बाहर जाना पड़ा और उचित अवसर मिलने से आज उन्हें विश्वस्तर पर गोल्ड मैडल हासिल हुआ है. मोनिका ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य asian games और उसके बाद Olympic में गोल्ड मैडल जीतना है.

Exit mobile version