शिमला न्यूज़ : चंडीगढ़ शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग सोलन जिले के चक्की मोड़ के पास भूस्खलन के चलते आज चौथे दिन भी अवरुद्ध रहा.
राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण ने सड़क को खोलने के लिए भारी मशीनरी लगाई है और मार्ग बहाल करने की दिशा में युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं.
आज एक बार फिर भूस्खलन होने से सड़क बहाली के कार्यों में देरी हो रही है.इस सड़क के अवरुद्ध होने से लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.शिमला से चंडीगढ़ और दिल्ली की ओर आने जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है.
और इस मार्ग के अवरुद्ध रहते एक बार फिर से यात्रिओ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं और यही कारण हैं कि यात्री जल्द से जल्द इस मार्ग के बहाल होने का इंतज़ार कर रहे हैं