Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

किन्नौर न्यूज़ : इस वर्ष किन्नर कैलाश यात्रा 15 अगस्त से होगी शुरू

किन्नौर न्यूज़ : इस वर्ष किन्नर कैलाश यात्रा 15 अगस्त से होगी शुरू

किन्नौर न्यूज़ : इस वर्ष किन्नर कैलाश यात्रा 15 अगस्त से होगी शुरू

किन्नौर न्यूज़ : इस वर्ष किन्नर कैलाश यात्रा पंद्रह अगस्त से शुरू होने जा रही है.यात्रा को देखते हुए किन्नौर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

कल्पा के SDM शशांक गुप्ता ने बताया कि इस यात्रा के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पंजीकरण आज से ही शुरू किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि एक दिन में दो सौ श्रद्धालु ऑनलाइन जबकि एक सौ पचास ऑफलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं.

उन्होंने कहा कि यह यात्रा मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगी. उन्होंने बताया – अभी हम प्लान कर रहे हैं पंद्रह अगस्त से एक सितम्बर और उसके लिए जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन है यात्रियों के लिए वह कल से खोली जाएगी.

मैं रिपीट कर रहा हूं कि दो जो दो सौ लोगों का कोटा हम ऑनलाइन माध्यम से देते हैं उसकी जो तिथि वो पांच अगस्त तक डे वाइज दो सौ दो सौ लोगों को जो टोटल है वो हो सकता है.

यात्रा की तैयारियों की बात है इस बार पिछले सालों के मुकाबले रहेगा वह साढ़े तीन सौ का रहेगा, दो सौ की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन है और डेढ़ सौ की ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन है तो वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं

और अगर मौसम की बात है कि दोबारा ऑरेंज अलर्ट या अगर कोई खराबी होने की हमें जानकारी मिलती है तो इसको हम बीच में स्थगित या पोस्टपोन या कैंसल भी कर सकते है.

उल्लेखनीय है कि मौसम अनुकूल ना होने के कारण पिछले दिनों श्रीखंड यात्रा भी स्थगित कर दी गई थी.

Exit mobile version