हिमाचल न्यूज़ : सेब को बहाने वाली वायरल वीडियो के सच को जानकर चौंक जायेंगे आप

0
हिमाचल न्यूज़ : सेब को बहाने वाली वायरल वीडियो के सच को जानकर चौंक जायेंगे आप

हिमाचल न्यूज़ : सेब को बहाने वाली वायरल वीडियो के सच को जानकर चौंक जायेंगे आप

हिमाचल न्यूज़ : इस बीच गत दिनों रोहड़ू उपमंडल के बाराल क्षेत्र में खाट में सेब बहाय जाने के वायरल वीडियो का सच जानने के लिए संबंधित गांव में पहुंचकर आज डायरी टाइम्स ने बागवान यशवंत ठाकुर के मामले को जाना तो बागवान यशवंत ठाकुर ने बताया कि फेंका गया सेब उनका और उनके एक परिवार के सदस्य का था.

उन्होंने कहा कि यह सेब खाने लायक नहीं था जिस वजह से सेब को खाट में फेंका गया था.यशवंत ने कहा कि अधिक क्षेत्र में APMC की कोई कलेक्शन सेण्टर होते तो सेब को इन केन्द्रों में भेजा जाता.

उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और बागबानों की व्यथा जाने बिना, हम पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा – मैं बाग़वान हूं यहां पर तो यह जो आजकल एक वीडियो जो वायरल हुआ, उसमें जो सेब फेंका गया, वह मेरा था और मेरे भाई विपुल ठाकुर का था.

तो यह हमने तो किसी तरह से भी यह बात ऐसे नहीं फैलाई थी, कि हमने किसी को बताया था कि भई हमारा सेब सड़ गया है या कोई, लेकिन यह जब हमने देखा कि भई अब सेब इस लायक नहीं है कि वह मार्केट में जाए या किसी के खाने लायक हो.तो इसलिए हमने वह वहां से फ़ेंक दिया.

तो वहां पर अब किसी ने हमने किसी गाड़ी में भेज दिया और उनसे फेकवा दिया वहां पर ये लोग थे वहां पर इन्होंने वीडियो बना दी और वीडियो बना के अपने प्रधान जी को या उपप्रधान जी को भेजे इसलिए यह वीडियो बना और यह वायरल हुआ.

अब वायरल किसने किया इसका कोई पता नहीं किसी को बल्कि वीडियो तो हमने तो देखा भी नहीं था.तो वह सेब A ग्रेड भी था, उसमें B ग्रेड भी था और क्योंकि वह दस एक दिन तक वहां पर रह गया था तो मार्केट में जाने लायक था नहीं.अगर हम उसको मार्केट भेजते तो बकाया लगता उसमें.कलेक्शन सेंटर होता तो हम वहां पर मार्केट भेज देते उसको बोरियों में.

आखिर यही सोचा कि अब इसको यहां पर घर पर खराब हो जाएगा तो उसको फ़ेंक देते हैं.तो इसी बीच यह सब हो गया.भगवानों की व्यथा पर थोड़ा सा ध्यान देने के बजाय, वह हमारे पर दोष लगा रहे हैं उल्टा के भी आप प्रोपोगेन्डा कर रहे हैं कुछ ऐसे हमें कोई ज़रूरत ही नहीं है, हमें तो पता भी नहीं था कि भाई हम जो यह फ़ेंक रहे हैं हम उसका वीडियो बना रहे हैं.वह तो वीडियो किसी ने बना दिया, तो अलग बात है.हमने तो वैसे भी फ़ेंक दिया था वह. वीडियो बनाने वाले बागबान ने भी इस संबंध में जानकारी साझा की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed