मंडी : प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से सबसे अधिक प्रभावित मंडी जिला का इन दिनों केन्द्रीय टीम दौरा कर रही है.चार सदस्यीय यह team जिले के विभिन्न हिस्सों में जा कर नुकसान का आकलन कर रही है.
इस टीम ने आज पंढ़ोह, सियोग और घरान का दौरा कर नुकसान का जायज़ा लिया और बाढ़ पीड़ितों से भी मुलाक़ात की. SDM मंडी ओमकान्त ठाकुर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वाराकेंद्र सरकार को भेजी गई report का यह team मौके पर मुयायना कर रही है और इसी आधार पर राहत का निर्णय होगा.
और यह टीम जल्द ही प्रदेश का दौरा समाप्त कर अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को देगी और इस रिपोर्ट के आधार पर ही प्रदेश को राहत राशि प्रदान की जायेगी, तो ऐसे में इस टीम का दौरा हिमाचल प्रदेश के लिए काफी अहम् हैं और प्रदेश सरकार भी इस टीम के दौरे पर अपनी नज़र बनाये हुए हैं