मंडी जिले में कृषि विभाग द्वारा किसानों को लगातार फसलों के संबंध में जागरूक किया जा रहा है.इसी सिलसिले में कृषि विज्ञान केंद्र सुंदर नगर के कार्यक्रम समन्वयक doctor पंकज सूद ने बताया कि जिले में monsoonके दौरान मक्की व धान की पैदावार अच्छी रहती है.
उन्होंने कहा कि बेहतर पैदावार को देखते हुए किसानों को ध्यान रखना होगा कि वह खेतों के समीप खाद का उचित प्रबंध करें और फ़ल को कीट फसलों को बचाने के लिए कीटनाशकों का छिड़काव करें.
पंकज सूद ने यह भी कहा कि जिले के कुछ इलाकों में टमाटर की अच्छी पैदावार होती है और किसानों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि monsoon के दौरान वे अपने टमाटर की खेती को किन बेहतर तरीकों से बचा सकते हैं.
उन्होंने कहा – लोगों को ध्यान रखना चाहिए कि हमारे यहाँ पर जहां भी टमाटर लगता है वह water stagnated areas ना हो, पानी वहां पर खड़ा ना हो और plant to plant distance, road to road distance जो है उसको अगर हम proper follow करें, generally यहां ऐसा रहता है कि लोग बहुत dense cropping करते है. Planting जो है वह काफी close कर देते है जिससे airspace जो होते big in plants वो नहीं वन पाता है और disease का spread जो है वो काफी ज़्यादा रहता है.
और अगर आप इन सभी बातो का ध्यान रखे तू आपको मानसून में फसलों का नुकसान होने से आप बच सकते हैं।
यह भी पढ़े :
शिमला जिले में आयोजित अंडर-14 वॉलीबॉल बालिका जोनल प्रतियोगिता सम्पन्न