कुल्लू न्यूज़ : ट्रायल के आधार पर खोला जाएगा कीरतपुर-मनाली फोरलेन

0
कुल्लू न्यूज़ : ट्रायल के आधार पर खोला जाएगा कीरतपुर-मनाली फोरलेन

कुल्लू न्यूज़ : ट्रायल के आधार पर खोला जाएगा कीरतपुर-मनाली फोरलेन

कुल्लू न्यूज़ : कीरतपुर मनाली 4 लेन कल सुबह आठ बजे से सभी तरह के वाहनों के लिए ट्रायल आधार पर खोल दिया जाएगा.इससे बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को आने जाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बिलासपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 4 लेन शुरू करने के साथ की गड़ा मोड़ा और बलहों टोल बैरियर भी खोल दिए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि हाईवे के खोलने से कुल्लू मनाली का सफर करीब ढाई घंटे कम हो जाएगा. उन्होंने कहा – आपको यह बताते हुए बड़ा हर्ष महसूस हो रहा है कि जो हमारा यह जो कीरतपुर मनाली हाईवे है तो उसका ट्रायल बेसिस पर हमारे एरिया से कीरतपुर से सुंदर नगर का जो एरिया है उसका ट्रायल बेसिस से हम एक तारीख को सुबह आठ बजे खोल रहे हैं

और हमारे दोनों टोल बैरियर जो हैं वो नोडा वाला भी और दो वाला भी यह भी चालू होगा और टोल लेना भी छह तारीख को आठ बजे से हम शुरू कर रहे हैं.यह जानकारी सब तक पहुंचे.

यह NH जो है अब रविवार से शुरू हो गया है.और साथ में इसकी ज़्यादा से ज़्यादा लोग जो है इसकी सुविधा का इस्तेमाल करें लेकिन, मैं यह भी अपील करूंगा कि ज़्यादा उत्साहित ना हो, यह रोड देखकर इसकी लिमिट जो है, साठ किलोमीटर की है प्रति घंटा, तो स्पीड उससे या उससे कम रखें क्योंकि उसमें कैमरे भी लगेंगे जिससे वह अगर ज़्यादा स्पीड में होंगे तो आटोमेटिक चालान भी होंगे.

तो मेरी उनसे भी जो टूरिस्ट हैं या जो मेट्रो तक यात्रा करेंगे उनसे यह निवेदन है कि वह स्पीड लिमिट का जो पालन करें और एन्जॉय करें इस रोड को.

उपायुक्त ने कीरतपुर मनाली 4 लेन सफर करने वाले सभी वाहन चालकों से गति सीमा साठ किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक ना रखने की अपील की है.साठ किलोमीटर से अधिक गति सीमा होने में चालान का प्रावधान किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed