Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

कुल्लू न्यूज : कुल्लू ज़िला में भारी बारिश के कारण ब्यास नदी ने अपना रुख बदला

कुल्लू न्यूज : कुल्लू ज़िला में भारी बारिश के कारण ब्यास नदी ने अपना रुख बदला

कुल्लू न्यूज : कुल्लू ज़िला में भारी बारिश के कारण ब्यास नदी ने अपना रुख बदला

कुल्लू जिला में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ से जगह जगह भारी नुकसान हुआ है. जिला के जिया गांव में भी व्यास नदी द्वारा रुख बदलने से मकानों और ज़मीन को भारी क्षति पहुंची है.

ब्यास और पार्वती नदी के संगम स्थल पर बसे इस गांव के लोगों का कहना है कि गांव के काफी घरों को नुकसान हुआ है और ग्रामीणों की उपजाऊ ज़मीन भी नदी के बहाव में बह गई है.

उनका कहना है कि नदी अब बिल्कुल उनके घरों के साथ बह रही है जिसके चलते गांव को और अधिक खतरा पैदा हो गया है.ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जिस तरह से भूंदर के समीप पोकलेन से व्यास नदी का बहाव बदला जा रहा है उसी तरह से जिया गांव के समीप भी नदी का बहाव बदला जाए.

हमारे घर व्यास नदी के किनारे पर है.जो कि व्यास ने अपना रूप बदल दिया है और हमारे घर के बिल्कुल साथ बह रही है और इससे हमें बहुतऔर गांव वालों को बहुत ज़्यादा खतरा हो गया है.हमारा एक घर भी चला गया.उससे जमीने भी चली गई

यहां लोगों की जमीने भी गई है हमारे आस पास.तो फिर इसका रुख जो था पहले ब्यास नदी का SSB के साथ में था.तो अब हम चाहते हैं कि इसको divert किया जाए थोड़ा ताकि ना उधर का नुकसान हो, ना हमारा हो बीच से एक और रास्ता निकाला जाए इसलिए हमारी सरकार से और प्रशासन से यही मांग है इसको तुरंत जल्दी से जल्दी इसका हल करें

 

Exit mobile version