Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

हमीरपुर न्यूज़ : एनीमिया रोग से बचाव के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दिए जाएंगे फोर्टिफाइड चावल

हमीरपुर न्यूज़ : एनीमिया रोग से बचाव के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दिए जाएंगे फोर्टिफाइड चावल

हमीरपुर न्यूज़ : एनीमिया रोग से बचाव के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दिए जाएंगे फोर्टिफाइड चावल

प्रदेश में पचास प्रतिशत से अधिक महिलाएं और बेटियां एनीमिया से ग्रसित हैं.केंद्र सरकार की योजना के तहत अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से हर वर्ग के लोगों को फोर्टिफाइड चावल दिए जाएंगे.

पहले यह चावल केवल आंगनवाड़ी और मिड डे मील के बच्चों को ही परोसा जाता था.हमीरपुर में भारतीय खाद्य निगम की DM अंचल मंडल ने बताया कि वर्ष दो हज़ार बाइस से फोर्टिफाइड चावल के माध्यम से एनीमिया व खून की कमी को दूर करने के लिए काम किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना में इसे निशुल्क और दूसरी योजनाओं के लिए तीन से दस रुपए प्रति किलो का भाव निर्धारित किया गया है.

उन्होंने कहा – भारतीय और CGHS योजना में फोर्टिफाइड राइस का प्रचलन किया गया.एक फोर्टिफाइड राइस जो कि एक पौष्टिक राइस को नार्मल राइस के साथ मिला के वितरण किया जाता है ताकि पौष्टिक तत्व जो है जो एनीमिया या फिर अपंगता से जो ग्रसित बच्चे हैं छात्र हैं उनको पौष्टिक आहार मिल पाए.

तो यह योजना दो हज़ार बाइस तक चल रहा थी और हालांकि दो हज़ार तेईस से यह फोर्टिफाइड राइस सब योजना में लागू कर दिया गया.सब योजना में भारत सरकार का जितना भी योजना है सभी योजना में यह लागू कर दिया गया हैं

Exit mobile version