Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

प्रदेश के सबसे व्यस्त कांगड़ा एयरपोर्ट में सुबह से शाम तक उड़ानों को लेकर कवायद शुरू हो गई है।

प्रदेश के सबसे व्यस्त कांगड़ा एयरपोर्ट में सुबह से शाम तक उड़ानों को लेकर कवायद शुरू हो गई है।

प्रदेश के सबसे व्यस्त कांगड़ा एयरपोर्ट में सुबह से शाम तक उड़ानों को लेकर कवायद शुरू हो गई है।

हिमाचल प्रदेश के सबसे व्यस्ततम काँगड़ा airport में सुबह से शाम तक उड़ानों को लेकर कवायद शुरू हो गई है. Airport प्रशासन ने इस दिशा में आगे बढ़ते हुए विभिन्न airline से बातचीत के प्रयास से शुरू कर दिए हैं.

वर्तमान में कांगड़ा airport पर दोपहर दो बजे तक ही flight का संचालन हो रहा है और ऐसे में सुरक्षा के लिए एक shift में अट्ठानवे police जवानों की तैनाती की गई है.यदि आगामी समय में भी airport प्रशासन के प्रयासों से सुबह से शाम तक उड़ानों का संचालन शुरू होता है तो दूसरी shift के लिए भी अट्ठानवे जवानों की ज़रूरत पड़ेगी.

Airport प्रशासन की माने तो विभिन्न hotel association, आम जनता और प्रशासन की ओर से भी इस मुद्दे को airport प्रशासन के समक्ष उठाया गया था जिसके प्रयास तेज कर दिए गए हैं.

कांगड़ा airport के निदेशक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि वर्तमान में उम्मीद से अधिक पर्यटक airport पर संचालित की जा रही दस उड़ानों के माध्यम से कांगड़ा घाटी पहुंच रहे हैं.हालांकि airport staff की व्यवस्था airport authority of India द्वारा की जाएगी, जबकि सुरक्षा के लिए police जवानों की तैनाती का मुद्दा, प्रदेश police समक्ष उठाया गया है.

उन्होंने कहा – आज की date में जैसे लगभग daily दस में flights torurist regular आ रहे हैं. तो हम पूरी तरीके से हमारा जो schedule है वह packed है और इसी तरीके से अभी अच्छी आवाजाही हो रही है passengers की और लगता है आने वाले समय में और इसके बढ़ने की उम्मीद है.

दो हज़ार उन्नीस से प्रयास किए जा रहे हैं airport authority के द्वारा भी कि कि यहां पर जो police का requirement है वह पूरी क्योंकि एक sensetive airport है और sensetive airport category में हमें सुरक्षा का विशेष ध्यान देना होता है. तो 98 की जगह में छब्बीस जो manpower है, वह कहीं ना कहीं एक तरीके से हमें और strengthen करने की ज़रूरत है और उस पर प्रशासन का पूरा सहयोग है प्रशासन की कोशिश कर रहा है, police विभाग की कोशिश कर रहा है कि जल्द से जल्द पूरा करके बढ़ाया जाए और हमारी airport की सुरक्षा को और चाक चौबंद किया जाए.

यह भी पढ़े :

हिमाचल फुटबाल लीग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कुल्लू जिला की फुटबाल टीम हुई रवाना।

हिमाचल सरकार ने कर्मचारियों के तबादलों के संबंध में जारी किए नए दिशा निर्देश 

चंबा जिले के डलहौजी में बढ़ी पर्यटकों की आवाजाही  

Exit mobile version