हिमाचल न्यूज़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर इन दिनों देश भर में मेरी माटी मेंरा देश कार्यक्रम चल रहा है.तीस अगस्त तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत देश के वीर शहीदों को याद किया जा रहा है और उन्हें श्रद्धांजली दी जा रही है.
इसी कड़ी में सुंदर नगर की बोबर पंचायत की सुखदेव वाटिका में पौधों रौपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विधायक राकेश चमवाल ने की.
उन्होंने इस मौके पर चंदन का पौधा रोक कर पर्यावरण को साफ सुंदर और स्वच्छ रखने का संदेश दिया। इस मौके पर पवित्र माटी का कलश भी एकत्रित किया गया.
उन्होंने कहा – नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम के तहत देश भर से सात हज़ार पांच सौ मिट्टी के कलश एकत्र कर दिल्ली में अमृत वन वाटिका ले जाए जाएंगे.
मेरी माटी मेंरा देश कार्यक्रम को नौ अगस्त से लेकर पंद्रह अगस्त तक पूरे देश में मनाया जा रहा है.इस कार्यक्रम के अंतर्गत हर पंचायत से हर नगर परिषद के वार्ड से यहां की मिट्टी जो है वह एकत्रित की जाएगी और हर ब्लाक से एक कलश नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से हमारा नेहरू युवा केंद्र का युवा यहां से उस कलश को लेकर दिल्ली जाएगा.
देश के पचहत्तर सौ युवा देश के कोने कोने से उस क्षेत्र की माटी को लेकर कलश के अंदर दिल्ली जाएंगे और दिल्ली में अमृत वन की स्थापना जो है वहां पर की जाएगी.एक पौधा भी वहां पर रोपा जाएगा.इस देश को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए बहुत बड़ा कार्यक्रम मोदी जी ने शुरू किया है और देश के वीरों को देश के स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया जा रहा है.