Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

हिमाचल न्यूज़ : प्रदेश में पुलिस द्वारा जारी राहत व पुनर्वास कार्य 15 सितम्बर तक जारी रहेंगे

हिमाचल न्यूज़ : प्रदेश में पुलिस द्वारा जारी राहत व पुनर्वास कार्य 15 सितम्बर तक जारी रहेंगे

हिमाचल न्यूज़ : प्रदेश में पुलिस द्वारा जारी राहत व पुनर्वास कार्य 15 सितम्बर तक जारी रहेंगे

हिमाचल प्रदेश पुलिस महा निर्देशक संजय कुंडू ने कहा है कि प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के लिए पुलिस द्वारा जारी राहत पर पुनर्वास कार्य पंद्रह सितंबर तक जारी रहेंगे.

उन्होंने आज मंडी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश police के अफसरों और जवानों ने आपदा की इस घड़ी में बिना रुके चौबीसों घंटे सेवाएं दी हैं और अभी तक साठ हज़ार से अधिक पर्यटकों को कुल्लू मनाली से सुरक्षित निकाला जा चुका है.

उन्होंने कहा कि उल्लू मनाली के इलाकों में कितने पर्यटक फ़ंसे हैं.फ़िलहाल पुलिस के पास इसका कोई आंकड़ा नहीं है.तो हमारे कुल्लू, मंडी और लाहौल स्पीति भी जो district है इस range में ये बहुत effect हुआ.

उन्होंने कहा – हर district की अलग अलग कहानी है.लाहौल स्पीति में तो जो tourist थे वो trap हुए थे, चंद्रताल में भी trap हुए थे.कुल्लू में साठ हज़ार से ज़्यादा क्योंकि कुल्लू tourist capital है India की, इतने ज़्यादा लोग traffic, पच्चीस देश से ज़्यादा के विदेशी पर्यटक भी थे, उनकी embassy भी contact कर रही थी और सबको एक professional तरीके से हिमाचल प्रदेश police ने अपने तरीको से rescue किया, उनको evacuate करवायाऔर उनको फिर transport करवाया.

तो उसके लिए मैं पूरी police बल को बहुत बहुत बधाई देता हूं.मुझे बड़ी खुशी हैं कि
mostly आप safely rescue होके अपने घर पहुंच गए.जो अभी नहीं पहुंचे, उनकी खोज जारी रहेगी.हमने यह operation down नहीं किया.District police control प्रमुख अभी भी established है,

उन्होंने कहा – कल मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए हैं पंद्रह September तक यह चलता रहेगा, काम हमारे लिए higher priority है अगर missing है कोई जिसकी कोई trace नहीं है उसको हम trace करेंगे और जो जो possible है हम खुद से करेंगे.

यह भी पढ़े : 

सोलन न्यूज़ : सोलन जिले में बस पलटने से 15 महिलाए घायल, 3 गंभीर

चंबा न्यूज़ : कुछ दिनों के अंतराल के बाद चंबा जि़ला में फिर से बीती रात से भारी वर्षा हो रही है।

कुल्लू न्यूज़ : कुल्लू जि़ले की मणिकर्ण घाटी में सभी सड़कों को बहाल करने को लेकर कार्य युद्ध स्तर पर जारी है – लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह

Exit mobile version