Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

सोलन न्यूज़ : सोलन जिले में बस पलटने से 15 महिलाए घायल, 3 गंभीर

सोलन न्यूज़ : सोलन जिले में बस पलटने से 15 महिलाए घायल, 3 गंभीर

सोलन न्यूज़ : सोलन जिले में बस पलटने से 15 महिलाए घायल, 3 गंभीर

सोलन जिले के बद्दी के मंधाला में आज एक निजी कंपनी वर्धमान के कर्मचारियों की एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पंद्रह महिलाएं घायल हो गई घायलों में तीन महिलाओ की हालत गंभीर है.

यह बस पंचकूला से भरी आ रही थी और मंधाला में अचानक पलट गई. बस के पलटने के कारण सड़क में खड़ा एक जानवर बताया गया है.जिस स्थान पर यह बस पलटी वहां कुछ दिन पहले ही एक पुल बाढ़ में बह गया था.

सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है. और साथ ही साथ इस हादसे में जो 3 महिलाए गंभीर रूप से घायल हैं उनपर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा हैं लेकिन अभी तक बस के पलटने के ठोस कारण पता नही चले हैं और स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू कर दिया हैं

यह भी पढ़े :

चंबा न्यूज़ : कुछ दिनों के अंतराल के बाद चंबा जि़ला में फिर से बीती रात से भारी वर्षा हो रही है।

कुल्लू न्यूज़ : कुल्लू जि़ले की मणिकर्ण घाटी में सभी सड़कों को बहाल करने को लेकर कार्य युद्ध स्तर पर जारी है – लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह

चंबा न्यूज़ : 23 से 30 जुलाई तक मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला

Exit mobile version