Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

हिमाचल न्यूज़ : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश में तैयारियां जारी

हिमाचल न्यूज़ : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश में तैयारियां जारी

हिमाचल न्यूज़ : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश में तैयारियां जारी

हिमाचल न्यूज़ : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में तैयारियां जारी हैं.कांगडा जिले में मतदान केन्द्रों का physical verification पूरा हो चुका है.बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया गया.साथ ही साढ़े सात हज़ार नए मतदाताओं को भी सूची में शामिल किया गया है.

जिला उपायुक्त काँगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में सत्रह अक्टूबर से तीस नवंबर के बीच विशेष सारांश से संशोधन किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि धर्मशाला के दाढ़ी स्थित भवन में EVM machine रखी गई है, जिसके लिए दो हज़ार नौ सौ EVM set उपलब्ध हैं.सोलह सितंबर से EVM निरीक्षण का कार्य शुरू किया जा रहा है जो अगले चालीस दिनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य है.

उपायुक्त ने कहा – तो अगर हम आगामी लोकसभा चुनावों की जो तैयारी की बात करते हैं तो इसमें जितने भी हमारे polling stations है उनका physical verification जो है वो hundred percent जिला कांगड़ा के अंदर कर लिया गया है और इसके साथ साथ जितने भी हमारे बूथ level officers हैं उनकी house to house visit जो है उसको organize किया गया था.

इसमें भी जो हमारा electoral role है उसमें लगभग साढ़े सात हज़ार जो लोग हैं उनको और add किया गया है और before the election एक हमारा election commission of India के निर्देशानुसार एक special summary revision जो है उसको भी शुरू किया जा रहा है सत्रह अक्टूबर से लेकर तीस नवंबर के बीच में और इसमें भी एक जो एक verification है electoral roll की, जिसमें deviation होनी है जो जिन मतदाता की death हो चुकी है या फिर migrate out किए है notification होनी है किसी मतदाता के जो particulars है वो electoral roll के अंदर ठीक प्रकार से दर्ज नहीं है उसमें भी modification की जानी है

या फिर जो नए मतदाता हैं जिन्होंने अट्ठारह वर्ष की जोआयु है वह पूर्ण कर ली है उनका भी पंजीकरण जो है, वह मतदाता सूची के अंदर किया जाना है तो इसके लिए एक विशेष समृद्ध विजन का जो कार्यक्रम है अब वो चलाया जाएगा.

Exit mobile version