हिमाचल न्यूज़ : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्रालय, हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत दो हज़ार सात सौ किलोमीटर सड़कों का निर्माण करेगा.
केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से भेंट के बाद अनुराग ठाकुर ने कहा कि उन्होंने यह मामला मंत्री के सम्मुख उठाया है और उन्होंने इसे तत्काल सहज स्वीकार कर लिया है.
अनुराग ठाकुर ने इस मंजूरी के लिए गिरिराज सिंह का आभार जताया और कहा कि इन सड़कों के बनने से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का जीवन और आसान होगा.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री ने राज्य में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से घरों को हुये नुकसान का मुद्दा भी उठाया.
उन्होंने पीड़ित लोगों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत मदद देने का केंद्रीय से आग्रह किया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि गिरिराज सिंह ने बाढ़ प्रभावितों केलिए पांच हज़ार घरों के निर्माण की मांग को भी स्वीकार कर लिया। अनुराग ठाकुर इन मांगों को मंजूर करने से प्रदेश में बाढ़ व राहत कार्यों को काफी बल मिला है.