हिमाचल न्यूज़ : प्रदेश में आज से एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है और कई जिलों में सुबह से ही वर्षा का क्रम रुक रुक कर जारी है.शिमला और इसके साथ लगते क्षेत्रों में आज सुबह से ही वर्षा हो रही है और धुंध के चलते वाहनों की आवाजाही में भी दिक्कतें पेश आ रही हैं.
मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर बारिश की चेतावनी जारी की है.शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि तेईस और चौबीस अगस्त को राज्य में एक बार फिर भारी बरसात होने की संभावना है.
और ऐसे में आठ जिलों सिरमौर, शिमला, सोलन, हमीरपुर , काँगड़ा,बिलासपुर और मंडी जिले में सबसे ज़्यादा बारिश हो सकती है.उन्होंने कहा कि इस दौरान अचानक बाढ़ आने, बादल फटने और भूस्खलन होने की भी आशंका है.
एक बार फिर से प्रदेश सरकार ने लोगो को अलर्ट जारी करते हुए कहा हैं कि सभी लोग अपने घरो में ही रहे और अनावश्यक रूप से बाहर न निकले साथ ही साथ सरकार ने अलर्ट जारी करते हुए यह भी कहा हैं कि जरुरत होने पर ही यात्रा करे अन्यथा घरो में ही रहे.