हिमाचल न्यूज़ : प्रदेश के सेब उत्पादक क्षेत्रों में मानसून की भारी बारिश से हुई भूस्खलन से भारी नुकसान हुआ है. शिमला जिले के रुक रुक क्षेत्र में प्रशासन द्वारा सड़कों भवनों, पेयजल योजनाओं सहित विद्युत उपकरणों को बारिश से करीब चार सौ करोड़ रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है.
रोहड़ू विधान सभा क्षेत्र में नुकसान का जायजा लेने पहुंचे उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने लोगों को भरोसा दिलाया कि पंद्रह अगस्त तक क्षेत्र की सभी छोटी व बड़ी सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर बहाल कर दिया जाएगा.
इसके लिए लोक निर्माण विभाग चौबीस घंटे कार्य कर रहा है ताकि बागबानो द्वारा उत्पादित सेब को भी मंडियों तक समय पर पहुंचाया जा सके.
उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने कहा कि क्षेत्र में भारी बारिश के बीच माइनिंग को भी कम किया गया है.पहले की अपेक्षा केवल दस प्रतिशत माइनिंग ही की जा रही है.
इस अवसर पर उन्होंने जुब्बल नावर को उठाई क्षेत्र को हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के लिए SDM जुब्बल को भीस सराहा।
उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में भारी बारिश से पांच सौ करोड़ रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है.वहीं टुबे विधानसभा क्षेत्र में एक सौ नब्बे करोड़ रुपए का नुकसान आंका गया है.