हमीरपुर न्यूज़ : केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की पहल पर सांसद भारत दर्शन योजना के दूसरे चरण में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की इक्कीस मेधावी छात्राओं का एक दल इन दिनों देश के विभिन्न शहरों के भ्रमण पर है.
होनहार बेटियों का यह दल भारत भ्रमण के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गया है.
इससे पहले छात्राओं के इस दल का भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर अभिनंदन किया.
इस बीच इन बेटियों से मिलने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भाजपा अध्यक्ष का आभार जताया और उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष के साथ हुई इस भेंट में छात्राओं को नई प्रेरणा और उर्जा दी है.