Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

लाहौल स्पीति न्यूज़ : लाहौल और स्पीति को जोड़ने वाले ग्राम्फू-काजा-समदो मार्ग इन दिनों बदहाल स्थिति में है

लाहौल स्पीति न्यूज़ : लाहौल और स्पीति को जोड़ने वाले ग्राम्फू-काजा-समदो मार्ग इन दिनों बदहाल स्थिति में है

लाहौल स्पीति न्यूज़ : लाहौल और स्पीति को जोड़ने वाले ग्राम्फू-काजा-समदो मार्ग इन दिनों बदहाल स्थिति में है

लाहौल स्पीति न्यूज़ :  लाहौल और स्पीति को जोड़ने वाले ग्राम्फू-काजा-समदो मार्ग इन दिनों बदहाल स्थिति में है.इस मार्ग पर सफर जोखिम भरा बना हुआ है.

पिछले दिनों भारी वर्षा व भूस्खलन के चलते यह मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ था लेकिन बहाल होने के बाद भी इस पर वाहन चलाना आसान नहीं है.

स्पीति घाटी में नकदी फसलें मंडिओं को भेजने के लिए तैयार है.लेकिन सड़क की स्थिति ठीक ना होने से किसान परेशान है.हमारे संवाददाता कुमुद शर्मा ने इस मार्ग का जायज़ा लिया.

आज हम ग्राम्फू-काजा सडक मार्ग से काज़ा जा रहे हैं तो इस रोड के कंडीशन अभी तक बिल्कुल ही खस्ता हालत है.अभी पिछले बीस दिनों से यह रोड ब्लाक था और इसमें सिर्फ 4 by 4 गाड़ियां ही चल सकती है दूसरी गाड़ियों के लिए मतलब इसमें कई पॉइंट जो ऐसे है कि वहां पर पूरा हमारी गाड़ी 4 by 4 भी पूरी तरह से फ़स गई थी

हमने जबरदस्ती पत्थर डाल डाल के इसको आगे किया है और देखो अभी जो लोगों की फ़सल है वह लगभग तैयार होने को है.यह रोड मतलब बहुत ही महत्वपूर्ण रोड है यहां से लोगों की फल सब्ज़ियां सारी ईसी रोड से जानी है तो BRO को मतलब अच्छे से इसको मेन्टेन करना होगा।

 

Exit mobile version