हिमाचल न्यूज़ : हिमाचल सरकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित करेगी

0
हिमाचल न्यूज़ : हिमाचल सरकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित करेगी

हिमाचल न्यूज़ : हिमाचल सरकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित करेगी

हिमाचल न्यूज़ : स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शाण्डिल ने कहा है कि राज्य सरकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करेगी.हमीरपुर जिले के दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में चल रही दो सौ डॉक्टर और सात सौ नर्स की कमी को पूरा करना राज्य सरकार का प्रमुख लक्ष्य है.

उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है.हमारा जो लक्ष्य है वह है दो सौ doctor को भरना और सात सौ nursing officer को लेकर यह जो कमी है उसको पूरा करना.

इसमें सिर्फ अभी तक 97 हमारी nursing officers प्रदेश में भर्ती हो चुके हैं और दूसरी प्रक्रिया यह लगातार प्रक्रिया है तथा लगभग एक वर्ष में पूरी भी हो जाएगी और जो doctors हैं उनमें से विशेषज्ञ सिर्फ चौंतीस हमने अभी तक locate किए हैं.अगले दो या ढाई दिनों में लगो इतना ही संख्या ऐसे थोड़ी ज़्यादा हम और भर्ताती कर देंगे कि जो दूर के बच्चे हैं जो दूर के आने वाले लोग हैं जो दूर के हमारे बुज़ुर्ग लोग हैं या महिलाएं हैं.

इन जगहों में जो हमारे माननीय मुख्यमंत्री ने एक बहुत अच्छी योजना बनाई है कि जिसने 69 हमारे हर विधानसभा क्षेत्र में एक उत्कृष्ट आदर्श स्वास्थ्य संस्थान स्थापित होगा.स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हमीरपुर में निर्माणाधीन medical college के प्रथम चरण का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा.इस कार्य पर करीब तीन सौ छिहत्तर करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे रहे हैं.इस राशि से अकादमिक block सहित दो सौ चालीस बिस्तरों की एक क्षमता वाले अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed