Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

हिमाचल न्यूज़ : मिशन वात्सल्य के तहत देशभर में बाल संरक्षण ईकाइयों का गठन

हिमाचल न्यूज़ : मिशन वात्सल्य के तहत देशभर में बाल संरक्षण ईकाइयों का गठन

हिमाचल न्यूज़ : मिशन वात्सल्य के तहत देशभर में बाल संरक्षण ईकाइयों का गठन

हिमाचल न्यूज़ : केंद्र सरकार के मिशन वात्सल्य के तहत देशभर में बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कार्य किए जा रहे हैं.प्रदेश में इसी के तहत बाल कल्याण समिति व जिला बाल संरक्षण निकायों का गठन हुआ है.

जिसके माध्यम से बाल श्रम POCSO act, बाल मज़दूरी व नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों और बाल अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है.इसी कड़ी में लाहौल स्पीति में जिला बाल संरक्षण इकाई से समितियों मंडल में काजा में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

स्कूली बच्चों को गुड टच, बैड टच सहित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई.जिला बाल संरक्षण अधिकारी हीरानंद ने बताया कि मिशन वात्सल्य के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है ताकि बच्चों के शोषण पर लगाम लगे और उनका भविष्य सुनहरा हो सके.

इस दौरान बच्चो को बाल मजदूरी और बाल अधिकारों के प्रति भी विस्तार से चर्चा की गयी और उन्हें अपने अधिकारों के बारे में विस्तार से समझाया गया और इस दौरान स्कूली बच्चों में अपने अधिकारों के प्रति जानने को उत्सुकता देखी गयी

 

Exit mobile version