चंबा न्यूज़ : ग्रामीण विकास व पंचायती राज्य मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि प्रदेश में हाल ही में आई प्राकृतिकआपदा से प्रभावित परिवारों को सरकार हर संभव सहायता देने का प्रयास कर रही है.
उन्होंने आज चंबा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिन लोगों के आंगन, डंगे और खेत गिर गए हैं, ऐसे लोगों की मनरेगा के तहत की मदद की जाएगी और उन्हें एक लाख रुपए तक की सहायता प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि चंबा जिले में मनरेगा के तहत छह हज़ार कार्यों को मंजूरी दी गई है.इन सभी कार्यो पर एक एक लाख रुपए खर्च किए जाएंगे.
उन्होंने कहा – पंचायती राज और ग्रामीण विकास का काम जो है अच्छा चल रहा है सबसे बड़ा इसमें MGNREGA का एक factor है.अभी हम लोगों ने हर घर को जो है disaster के मद्देनज़र उनको देखते हुए क्योंकि अगर गांव में आठ घर हैं तो करीबन चार घरों का नुकसान तो definitely हुआ है.
इसमें हर घर को हमने बोला है कि एक एक लाख रुपए डंगे के लिए क्योंकि पहले private properties में ही allowed नहीं था.चाहे उसके मकान का आंगन का बैठा है, चाहे उसका घर के पीछे का डल रहा है, खेत है, बगीचा है.इसके लिए जो है एक लाख रुपए प्रति परिवार जो है हमने बोला है कि आप एकदम sanction ले लीजिए और बाकी जो formalities है वह exposed factor जो है वह बाद में होती रहेंगी.