हिमाचल न्यूज़ : प्रदेश में भारी बारिश व भूस्खलन के कारण कई क्षेत्रों का प्रदेश से सड़क संपर्क कट गया हैं इसमें मुख्य रूप से प्रदेश का पर्यटन क्षेत्र कुल्लू भी शामिल है.मंडी से कुल्लू जाने वाला कटौला मार्ग पूरी तरह बंद पड़ा है.
साथ ही कुल्लू से मंडी वाया पंडोह जाने वाला रास्ता भी बंद है.दोनों ही रास्तों पर भारी संख्या में वहां रास्ता खुलने का इंतज़ार कर रहे हैं.यहां फ़ंसे वाहनों में स्थानीय व्यापारियों के वाहन हैं जो फलों व सब्जियों से भरे हैं.ऐसे व्यापारियों को इनके खराब होने की चिंता सता रही है.
स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि बजौरा मार्ग पर सैकड़ों वाहनों में भरी सब्ज़ियां खराब हो रही हैं.चार दिनों से उन्हें मार्ग खोलने का इंतज़ार है.ऐसे में उन्हें होने वाले नुकसान की भरपाई करना मुश्किल होगा.
वहीं बाहरी राज्यों से आए व्यापारियों का कहना है कि यहां कई राज्यों के वाहन फ़ंसे हुए हैं.कुछ वाहन चालक तो ऐसे भी थे जिन्होंने रास्ते ना खुलने के कारण सढ रही सब्जियों को ब्यास नदी में ही फेकना उचित समझा.
कई व्यापारियो को उम्मीद है कि आज शाम तक मंडी से ही कुल्लू जाने वाले मार्गों को खोला जा सकेगा, इसके लिए मंडी व कुल्लू जिला प्रशासन द्वारा इन मार्गों को खोलने के प्रयास युद्ध स्तर पर जारी हैं.