हिमाचल न्यूज़ : गरीब परिवारों की आपात स्थिति में मददगार बन रही आयुष्मान भारत योजना

0
हिमाचल न्यूज़ : गरीब परिवारों की आपात स्थिति में मददगार बन रही आयुष्मान भारत योजना

हिमाचल न्यूज़ : गरीब परिवारों की आपात स्थिति में मददगार बन रही आयुष्मान भारत योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीब तबके के लोगों को पांच लाख रुपए तक का निशुल्क स्वास्थ्य लाभ लेने के उद्देश्य से शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना देश सहित हिमाचल में भी कारगर साबित हो रही है.

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में भी कई परिवारों को योजना का लाभ मिल रहा है.सोलन अस्पताल में भर्ती लाभार्थी रामलाल व पूनम का कहना है कि बीमारी के चलते हुए अस्पताल में उपचाराधीन हैं.और आयुष्मान भारत योजना के तहत उनका निशुल्क उपचार किया जा रहा है.

योजना के एक अन्य लाभार्थियों कुनाल ने बताया कि अचानक दुर्घटना होने से उनकी दोनों टांगे टूट हो गई थी.उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड से उन्हें निशुल्क स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजन लोकल ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जिला सोलन में छब्बीस हज़ार परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं जिनमें अब तक तीन हज़ार पांच सौ सैंतीस लोगों को योजना का लाभ मिल चुका है.

योजना के तहत अब तक चार करोड़ बाइस लाख रुपए खर्च किए गए हैं.इस योजना के लाभ की बात करें, तो इस साल की तो तीन हज़ार पांच सौ सैंतीस मरीजों का इलाज किया गया और उनका जो अगर हम खर्चे की बात करें, तो तकरीबन चार करोड़ बाइस लाख के करीब इसमें खर्च करें गये हैं

निश्चित तौर पर किसी गंभीर बीमारी और आपात स्थिति में आयुष्मान भारत योजना उन गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है जो आर्थिक तंगी के कारण महंगे इलाज से महरूम रहते थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed