हमीरपुर न्यूज़ : केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर के पीजीटी शिक्षक का रूस के मास्को में कम्प्यूटर साईंस विषय पढ़ाने के लिए हुआ चयन

0
हमीरपुर न्यूज़ : केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर के पीजीटी शिक्षक का रूस के मास्को में कम्प्यूटर साईंस विषय पढ़ाने के लिए हुआ चयन

हमीरपुर न्यूज़ : केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर के पीजीटी शिक्षक का रूस के मास्को में कम्प्यूटर साईंस विषय पढ़ाने के लिए हुआ चयन

हमीरपुर के PGT शिक्षक रमेश चंद ठाकुर का अगले तीन वर्षों तक रूस के मॉस्को में कंप्यूटर साइंस विषय पढ़ाने के लिए चयन हुआ है.रमेश चंद ठाकुर सितम्बर दो हज़ार तेईस से दो हज़ार छब्बीस तक मॉस्को में अपनी सेवाएं देने के लिए बाद स्वदेश लौटेगे.

मूलत: कुल्लू जिले से संबंध रखने वाले रमेश चंद ठाकुर,केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में सेवारत है और उन्होंने विभिन्न विषयों में बारह एंड्राइड ऍप बनाए हैं, जिनसे छात्रों को बेहद लाभ मिल रहा है.

रमेश चन्द्र ठाकुर ने बताया कि वे इस चयन के बाद बेहद खुश हैं. उन्होंने हमें बताया – हमारे पूरे भारतवर्ष में बारह सौ पचास केन्द्रीय विद्यालय हैं.और तीन केंद्र विद्यालय हमारे बाहर भी हैं.एक उनमें से मास्को रूस में हैं.एक काठमांडू नेपाल में हैं और एक ईरान में हैं

उसके लिए क्या होता है कि तीन साल का कार्यकाल रहता है.उसमें केंद्रीय विद्यालय संगठन मुख्यालय आवेदन सभी teachers से invite करता है. हमारे सिर्फ पूरे भारतवर्ष में पच्चीस region है केंद्रीय विद्यालय के और पच्चीस region से आवेदन forward होती है मुख्यालय के लिए.

वहाँ पर वो short listing करते है depending on criteria है, उसका जैसे हमारा अब तक का result कैसा है? अब तक हमारी performance बच्चों की कैसी है?हमारी अलग activities में teacher का क्या योगदान है scout and guide में और कोई award मिला हुआ हैं,

तो उसके कुछ points की bifurcations की हुई है.उसकी आधार पर आवेदन वहाँ पर call होती है और वहाँ परआवेदन पहुंचती है.उनमें से मुख्यालय हमारा shortlist करता है.फिर interview process होता है एक proper kind of advice.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed