Eye Flu : मानसून सीजन के दौरान इन दिनों Eye Flu के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है.देश के अन्य राज्यों के साथ साथ हिमाचल प्रदेश में भी Eye Flu के मामले रोज़ाना सामने आ रहे हैं.
चिकित्सकों के अनुसार Eye Flu तेजी से फैलता है और हर आयु वर्ग के लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं.लेकिन कुछ उपायों को अपनाकर इसे बचा जा सकता है.
लगातार हो रही बारिश और उमस वाले मौसम के कारण पिछले कुछ दिनों से देश में Eye Flu के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.बदलते मौसम से Eye Flu के दस्तक ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को अपने चपेट में ले लिया है.
दिल्ली से लेकर देश के कई दूसरे राज्यों में भी Eye Flu के case सामने आ रहे हैं.
डॉक्टर्स का मानना हैं कि हमने देखा है कि जब बारिश का मौसम होता है जब humidity condition बढ़ जाती हैं ऊपर से इस बार बाढ़ भी बहुत हो गए हैं तो इस समय सभी जगह पर पानी देखने को मिल रहा हैं
तो जहां humidity और पानी है वहां पर यह वायरस बहुत पनपता है और आपके आंखों को नुकसान करता है.अगर कोई मरीज़ इस Eye Flu के चपेट में आ गया है तो उसकी आंखों में कई तरह की परेशानी होने लगती है.
Eye Flu के लक्षण हैं आंखें लाल होना, पलकों का चिपकना, आंखों से पानी बहना, आंखों में सूजन, आंखों में जलन लेकिन सबसे अच्छी बात यह हैं कि यह जो चीज़ है पांच से सात दिन में ठीक हो जाती है.
अगर किसी व्यक्ति को Eye Flu हो जाता है तो सबसे पहले उन्हें अलग कर देना चाहिए ताकि यह वायरस घर के अन्य सदस्यों में ना फैले, Eye Flu से बचने के लिए हाथ की स्वच्छता रखें.हाथ साबुन से धोएं, आखं पोछते समय टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें.
आंखों के संपर्क में आने वाले रुमाल या किसी भी वस्तु को नियम रूप से साफ करें.आंखों को छूने से बचें, चश्मा पहनकर घर से निकले,संक्रमित व्यक्ति के रुमाल या गमछे के इस्तेमाल बचना चाहिए.