Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

मंडी न्यूज़ : जयराम ठाकुर ने आज बल्ह विधानसभा क्षेत्र में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया

मंडी न्यूज़ : जयराम ठाकुर ने आज बल्ह विधानसभा क्षेत्र में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया

मंडी न्यूज़ : जयराम ठाकुर ने आज बल्ह विधानसभा क्षेत्र में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया

मंडी न्यूज़ : हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा व भारी वर्षा से मंडी जिले में व्यापक नुकसान हुआ है.विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने आज बल्ह विधान सभा क्षेत्र में इस आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया और उन्होंने कहा कि संकट के इस घड़ी में केंद्र सरकार से हिमाचल को भरपूर मदद मिल रही है लेकिन राज्य सरकार इस मदद को प्रभावितों तक पहुंचाने में नाकाम साबित हो रही है.

जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि congress नेता लगातार आधारहीन बयानबाज़ी कर राजनीति कर रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा – जहां केंद्र से मदद मिल रही है और उसके लिए इस प्रकार से मना करना कि कुछ नहीं मिल रहा है, कुछ नहीं किया है, कुछ नहीं किया है.

यह मैं समझता हूँ कि राजनीति के सिवाय और कुछ नहीं है.और राजनीतिक मकसद के साथ वह सारा ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ना चाह रहे हैं अगर केंद्र सरकार नहीं सब कुछकरना है तो प्रदेश सरकार किसके लिए?छोड़ दीजिए ना फिर.

आज से पहले हिमाचल के इतिहास पर पता करो कौन विपक्ष का नेता दिल्ली जाकर के हिमाचल के मदद के लिए ऐसे संकट की घड़ी में बार बार गया हो और मैं इस बात को इतना ही कहना चाह रहा हूं कि अब कम से कम जो मदद मिल रही है उसको लोगों तक पहुँचाओ

जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र ने प्रदेश को पहले तीन सौ चौसठ करोड़ रुपए, दूसरी किस्त में एक सौ नब्बे करोड़ और तीसरी किश्त में चार सौ करोड़ रुपए की राशि मंजूर करने के बाद पिछले कल सड़कों के लिए करीब दो हज़ार सात सौ करोड़ रुपए की राशि जारी की है.

Exit mobile version