चंबा न्यूज़ : चंबा जिला के तीसा से बैरागढ़ जाने वाली सड़क पर आज एक जीप के गहरे नाले में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
ये दुर्घटना तिलवाई नामक स्थान पर हुई.जीप बैरागढ़ से संवाल जा रही थी, जिसमें ग्यारह लोग सवार थे.जीप सवारों में नौ पुलिस के जवान थे जो संवाल जा रहे थे दुर्घटना में घायल सभी लोगों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस राहत व बचाव दल के साथ मौके पर पहुंची और सभी घायलों तथा मृतकों को नाले से निकाला.सभी सातों मृतकों ने मौके पर ही दम तोड़ किया.मृतकों में से छह पुलिस के जवान हैं.
दुर्घटना जीप का अचानक संतुलन बिगड़ जाने के कारण हुई बताई गई है. स्थानीय विधायक हंसराज भी दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्यों का जायज़ा लिया.
उन्होंने कहा कि इस सड़क की हालत सुधारने के लिए उन्होंने कई बार लोक निर्माण विभाग से बात की, लेकिनअभी तक इसमें कोई सुधार नहीं हुआ है.उन्होंने इस हादसे के लिए लोक निर्माण विभाग को ज़िम्मेदार ठहराया है.और कहा कि घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.
और साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इस हादसे में सभी घायल व मृतको को सरकार की तरफ से उचित मुआवजा मिलना चाहिए