बिलासपुर न्यूज़ : प्रदेश में महिलाओं का खेलों के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए खेलो इंडिया के अंतर्गत बिलासपुर में अठाईस से उन्नतीस अगस्त तक राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं.
फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश के महासचिव PN आज़ाद ने बताया कि तीन विभिन्न श्रेणियों सात से चौदह वर्ष, चौदह से अठारह वर्ष, अठारह से पैंतीस वर्ष आयु सीमा में होने वाली इन प्रतियोगिताओं में तीन सौ से अधिक महिलाएं भाग लेंगी.
इसके लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने भी स्वीकृति दे दी है.यह प्रतियोगिता देश के पच्चीस राज्यों में आयोजित की जा रही है.प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहने वाली महिला खिलाड़ियों को जोनल प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि जोनल प्रतियोगिताएं एक सितंबर से आठ सितंबर तक हिमाचल प्रदेश में ही आयोजित होगी जिसके लिए बिलासपुर में ही बैठक कर निर्णय लिया जाएगा.
उन्होंने कहा – खेलो इंडिया महिला लीग हो रही है इसमें पूरे हिमाचल प्रदेश के तीन सौ महिला प्रतिभागी भाग लेंगी.ये तीन केटेगरी में प्रतियोगिता होगी, जो सब जूनियर, जूनियर और सीनियर जिसमें सात से चौदह साल, चौदह से अठारह साल और अठारह से पैंतीस साल तक जो है वह प्रतिभागी की आयु रहेगी.
यहां से जो प्रतिभागी का चयन होगा, वह हमारे जो जोनल टूर्नामेंट में खेलेंगे और जो जोनल टूर्नामेंट से जो चयन होगा उसमें महिला जो हमारी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होगी उसमें भाग लेंगे.