Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

हमीरपुर न्यूज़ : हमीरपुर जि़ला में 23 और 24 अगस्त को बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान

हमीरपुर न्यूज़ : हमीरपुर जि़ला में 23 और 24 अगस्त को बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान

हमीरपुर न्यूज़ : हमीरपुर जि़ला में 23 और 24 अगस्त को बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान

हमीरपुर न्यूज़ : बाढ़ और भारी बारिश के चलते हमीरपुर जिला प्रशासन ने आज और कल सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्णय लिया है और साथ ही लोगों को अनावश्यक यात्रा से भी बचने का आग्रह किया है.

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि जिला के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों, स्कूलों और कॉलेजों सहित अन्य सभी शिक्षण संस्थानों को तेईस और चौबीस अगस्त को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.उन्होंने बताया कि जिले के कई क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते सड़क संपर्क टूट चुकेहैं जिन्हें खोलने का कार्य किया जा रहा है.

उपायुक्त ने लोगों से नदी नालों व भूस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों से दूर रहने का भी आग्रह किया है और साथ ही घरों के आसपास हो रहे भूस्खलन की जानकारी स्थानीय पंचायत के जन प्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों को उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया है.

साथ ही साथ उपायुक्त ने यह भी कहा कि लोगो से निवेदन हैं कि जरुरत होने पर ही घर से बाहर निकले और किसी भी प्रकार से पानी को अपने घर के आसपास जमा ना होने दे और कोई भी घटना होने की स्तिथि में तुरंत प्रशासन से संपर्क करे

Exit mobile version