शिमला जिले में आयोजित अंडर-14 वॉलीबॉल बालिका जोनल प्रतियोगिता सम्पन्न

0
शिमला जिले में आयोजित अंडर-14 वॉलीबॉल बालिका जोनल प्रतियोगिता सम्पन्न

शिमला जिले में आयोजित अंडर-14 वॉलीबॉल बालिका जोनल प्रतियोगिता सम्पन्न

शिमला जिले के उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला के रोहडू में आयोजित under 14 बालिका general खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गई.

वॉलीबॉल में विनायक school प्रथम व गलोरी school दूसरे स्थान पर रहा. इसी तरह कबड्डी में sunshine school प्रथम व गलोरी दूसरे स्थान पर रहा.

खो खो में आराधना school ने प्रथम जबकि sun shines school ने दूसरा स्थान हासिल किया. Badminton में बराड़ा school प्रथम स्थान पर रहा.

समापन समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल बराकटा ने विजेता खिलाड़ियों कोसम्मानित किया साथ ही school के अधूरे भवन को भी जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया. प्रतियोगिता में road zone के सत्ताईस schools की करीब चार सौ पचास छात्राओं ने भाग लिया.

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्कूलों में इस प्रकार की खेलकूद की प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे कि खेलकूद में भी छात्र अपना भविष्य बना सके और साथ ही साथ उन्होंने खिलाडियो को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया।

यह भी पढ़े :

चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी के लोगों ने प्रशासन से चंबा-पांगी वाया साच पास मार्ग पर बस सेवा बहाल करने की मांग की है।

कुल्लू जि़ला में कोविड आउटसोर्स कर्मचारी सरकार से अनुबंध बढ़ाकर और स्थायी पॉलिसी बनाकर भविष्य सुरक्षित करने की मांग कर रहे हैं।

ऊना न्यूज़ : बारिश के कारण 130 ग्रामीणों की जान आफत में आयी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed