ऊना न्यूज़ : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज ऊना जि़ला के घालूवाल में बाढ़ से हुए नुकसान का जायज़ा लिया

0
ऊना न्यूज़ : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज ऊना जि़ला के घालूवाल में बाढ़ से हुए नुकसान का जायज़ा लिया

ऊना न्यूज़ : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज ऊना जि़ला के घालूवाल में बाढ़ से हुए नुकसान का जायज़ा लिया

केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि आपदा प्रबंधन को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार का रवैया नकारात्मक रहा है और उसने एक बैठक तक नहीं की.

अनुराग ठाकुर ने आज ऊना में पत्रकारों से बातचीत में आम आदमी पार्टी पर लोगों के प्रति संवेदनहीन होने काआरोप लगाया, उन्होंने Punjab के मुख्यमंत्री भगवंत मान का नाम लिए बिना कहा, कि कुछ लोग जीवन में ऊंचे पदों पर पहुंच जाते हैं लेकिन वे अपनी पुरानी आदतें नही छोड़ पाते. यही हाल Punjab के मुख्यमंत्री का भी है. कुछ लोग बड़े पदों पर बैठे गए, लेकिन पुरानी हरकतें छोड़ते नहीं.

ऐसी घड़ी में जहां हर राज्य को दूसरे के साथ संबंध बनाकर इस आपदा की घड़ी में एक दूसरे की मदद करनी चाहिए.आप देखिए हरियाणा के एक तरफ दिल्ली, एक तरफ Punjab है. दोनों तरफ आम आदमी की सरकारें हैं, आम आदमी पार्टी की और दोनों मुख्यमंत्री अपने सिर पर ज़िम्मेदारी लेने के लिए तैयार नही और दूसरे पर ठीकरा फोड़ने का कार्य करते हैं. जनता के प्रति थोड़ा सा भी ध्यान आमआदमी पार्टी के सरकारों का नहीं है.यह केवल दूसरों को ठीकरा फोड़ते हैं.

अनुराग ठाकुर ने प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार द्वारा आपदा के दौरान केंद्र से मदद नहीं मिलने के मुद्दे पर कहा कि वह प्राकृतिक आपदा के समय में किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आरंभिक मदद के तौर पर तीन सौ साठ करोड़ रुपए हिमाचल को जारी किए हैं और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू यह बात जनता से छुपा रहे हैं.

अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि प्रदेश सरकार ने अभी तक नुकसान के आंकड़े केंद्र सरकार के समक्ष नहीं रखें. हिमाचल प्रदेश में सैंकड़ों लोगों की जान बचायी.IAF के दो helicopter लगे, जिसमें लोगों की जान तो बचाई ही गई.बहुत सारे नेता ऐसे हैं जो उसी में प्रवास करते भी दिखे.चाहे मंत्री हो या बाकियों जो मदद करने के लिए गए थे

लोगों की जान बचाई जाए, इसके लिए हमने पहले भी प्रयास किया अब भी करते है. ना हम राजनीति इस विषय पर करना चाहते हैं दूसरा एक सौ अस्सी करोड़ की किश्त पहली एक सौ इक्यासी करोड़ की किश्त दूसरी और जब बाढ़ से एक बार पूरा जायजा लेने के बाद जब राज्य की सरकार रिपोर्ट भेजेगी, उसके बाद केंद्र की एक team आती है जो प्रक्रिया है और फिर वह अपना assessment उसके बाद करके अगली कार्रवाई करेगी.

इससे पूर्व अनुराग ठाकुर ने आज ऊना जिला के घालूवाल में बाढ़ से हुए नुकसान का जायज़ा लिया.उन्होंने सोमभद्रा नदी के तटिकरण का श्रेय भाजपा सरकार को दिया और कहा कि भारी उफान के बावजूद सोमभद्रा नदी इस बार बहुत कम नुकसान कर पाई. अनुराग ठाकुर ने ऊना में जिला स्तरीय दिशा committee की बैठक भी अध्यक्षता की और अधिकारियों से विकास कार्यों का feedback लिया.

यह भी पढ़े :

हिमाचल न्यूज़ : कांग्रेस की पूर्व मंत्री आशा कुमारी ने कहा -प्रदेश में आई आपदा के समय सभी को एकजुट होकर पीडि़तों के लिए कार्य करने की ज़रूरत है।

सोलन न्यूज़ : भाजपा सोलन मंडल की बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हुआ मंथन

हिमाचल न्यूज़ : प्रदेश में पुलिस द्वारा जारी राहत व पुनर्वास कार्य 15 सितम्बर तक जारी रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed