हिमाचल प्रदेश | सुक्खू सरकार ने स्कूलों में खत्म की टर्म आधारित परीक्षा प्रणाली

0
सुक्खू सरकार ने स्कूलों में खत्म की टर्म आधारित परीक्षा प्रणाली

सुक्खू सरकार ने स्कूलों में खत्म की टर्म आधारित परीक्षा प्रणाली

हिमाचल प्रदेश : हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में परीक्षाएं अब पुरानी व्यवस्था यानी वार्षिक प्रणाली के आधार पर ही होंगी. राज्य सरकार ने स्कूलों में term आधारित परीक्षा प्रणाली को खत्म कर दिया है.

गौरतलब है कि काफी समय से शिक्षक संगठन यह मांग उठा रहे थे कि term प्रणाली को समाप्त कर वार्षिक प्रणाली पर की परीक्षाएं आयोजित की जानी चाहिए.

सरकार ने इसके लिए कामरा के उपायुक्त निपुण जिंदल की अध्यक्षता में committee गठित की थी. Committee की report को सरकार ने स्वीकृति दे दी, मौजूदा सत्र से ही यह व्यवस्था लागू हो जाएगी.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु ने कहा कि term प्रणाली विद्यार्थियों के हित में नहीं है.उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों को syllabus revise करने को कम समय मिलता था और एक सत्र में विद्यार्थियों को दो बार परीक्षा में बैठने के लिए अलग अलग शुल्क देना पड़ता था.

गौरतलब है कि CBSE board व पड़ोसी राज्यों Punjab, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, राजस्थान और उत्तराखंड में भी वार्षिक परीक्षा प्रणाली लागू है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed