Site icon डायरी टाइम्स हिंदी

सोलन न्यूज़ : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज सोलन में बनी सेब मंडी बागवानों को समर्पित करेंगे

सोलन न्यूज़ : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज सोलन में बनी सेब मंडी बागवानों को समर्पित करेंगे

सोलन न्यूज़ : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज सोलन में बनी सेब मंडी बागवानों को समर्पित करेंगे

सोलन न्यूज़ : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज शाम सोलन व परवाणु में करीब अट्ठाइस करोड़ रुपए की लागत से बनी,सेब मंडी बाग़बानो व आढ़तियों को समर्पित करेंगे.

सोलन में नव निर्मित सेब फल मंडी मेंअड़तालीस दुकानें बनाई गई हैं जबकि परमाणु सेब मंडी में बयासी दुकानें तैयार की गई हैं.इस मंदी का उद्घाटन हो जाने के बाद सेब बागवान अब बेहतर तरीके से व्यापार कर सकेंगे.

गौरतलब है कि इससे पूर्व परवाणु व सोलन में तंबू में ही सेब का व्यापार होता था.बागवानो ने सेब मंडी के बढ़ने पर खुशी जाहिर की है.और इसमें बागवानो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था और ऐसे में बागवानो ने कई बार सरकार से सेब मंडी की गुहार लगाई थी और इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बागवानो के लिए सेब मंडी का निर्माण किया हैं

और जब बागवानो इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसके लिए सरकार का आभार जताते हुए कहा कि इससे बागवानो को होने वाली परेशानी कम होगी और इससे ज्यादा समय तक व्यापार करने में भी आसानी होगी

Exit mobile version