सोलन न्यूज़ : मिशन इन्द्रधनुष का पांचवां चरण कल से शुरू होने जा रहा है.स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शाण्डिल सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल से इस अभियान के तहत विशेष शिविर का शुभारंभ करेंगे.
इसके तहत आने वाले दिनों में पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को टीकाकरण किया जाएगा. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजन उपल ने बतायाकि जो बच्चे टीकाकरण से वंचित रहे हैं.इस अभियान के दौरान उनका टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा.
उन्होंने कहा – टीकाकरण का मिशन इंद्र धनुष हम लांच करेंगे.इसके अंतर्गत हमारा जो मुख्य उद्देश्य है, कि हमारी टीम तो लगातार कैंप करते रहते हैं, लेकिन जो बच्चे छूट जाते हैं,उन सब बच्चों को कवर करते हैं जो बच्चे कोई किसी कारण आ नहीं पाते हैं
दूसरी ओर सिरमौर जिले में मिशन इंद्रधनुष अभियान तीन चरणों में चलाया जाएगा.अभियान का पहला चरण कल सात अगस्त से बारह अगस्त,दूसरा चरण ग्यारह सितम्बर से सोलह सितंबर जबकि तीसरा नौ अक्टूबर से चौदह अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा.जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं.