सिरमौर न्यूज़ : सिरमौर जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 90 फीसदी निर्माण का लक्ष्य पूर्ण

सिरमौर न्यूज़ : सिरमौर जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 90 फीसदी निर्माण का लक्ष्य पूर्ण
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत प्रदेश के सिरमौर जिला में नब्बे फीसदी निर्माण का लक्ष्य पूरा किया जा चुका है और लंबित दस प्रतिशत कार्य को आगामी तीस सितंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
जिला के अतिरिक्त उपायुक्त मनीष कुमार यादव ने बताया कि इस योजना के तहत सिरमौर जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में दो हज़ार तीन सौअट्ठारह आवास बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था.जिसमे से दो हज़ार पंचानवें आवास बनकर तैयार हो चुके हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण को जिला सिरमौर में सुचारू रूप से चलाया जा रहा है.मनीष कुमार ने कहा कि इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को एक लाख पचास हज़ार रुपए की राशि आवास निर्माण हेतु प्रदान की जाती है.
उपायुक्त ने बताया – आवास योजना ग्रामीण जो कि एक केंद्र सरकार की योजना है, जिसमें जो पात्र लाभार्थी हैं उनको एक लाख पचास हज़ार रुपए की राशि जो है सरकार के द्वारा दी जाती है तो उसकेअंदर जिला सिरमौर के अंदर दो हज़ार सोलह सत्रह से बाईस तेईस के बीच में हमें तेईस सौ अठारह जो घर है, उनको बनाने का लक्ष्य मिला था
और मुझे बड़ी खुशी है कि जिला सिरमौर के अंदर हम लगभग 90 प्रतिशत और 90 प्रतिशत दो हज़ार पंचानवे घर जो है अभी तक पूर्ण कर चुके हैं और जो बाकी के घर जो अभी बाकी है, लगभग दस प्रतिशत के आसपास वो हमने लक्ष्य रखा है, कि तीस सितम्बर तक जो है पूरे सिरमौर के अंदर जितने भी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में घर निर्माण हो रहे हैं उनका निर्माण जो है कार्यपूर्ण कर लिया जाए.
मैं इसमें बताना चाहूंगा, कि हम सरकार की तरफ से एक लाख पचास हज़ार रुपए की सहायता राशि दी जाती है और जिन भी घर के अंदर जो है एक लाख तीस हज़ार रुपए मिले हो और जिन के top up राज्य सरकार के द्वारा बीस हज़ार रुपए दिए जाते हैं उनको भी हम जल्द से जल्द जो है वितरित कर रहे हैं तो जिनके बीस हज़ार रुपए अभी रहते हैं वह इसके लिए जो है अपने जो VDO ऑफिस, वहां पर जा सकते हैं वहां से जानकारी ले सकते हैं.