सिरमौर न्यूज़ : सिरमौर में युवा सेब उत्पादन की ओर कर रहे रूख,आ रहे अच्छे परिणाम

सिरमौर न्यूज़ : सिरमौर में युवा सेब उत्पादन की ओर कर रहे रूख,आ रहे अच्छे परिणाम
सिरमौर न्यूज़ : सिरमौर जिले के उपरी क्षेत्रों में युवा सेब उत्पादन की ओर रुख कर रहे हैं जिसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं.विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हरिपुरधार की बदोल पंचायत के युवा सुरेश कुमार ने क्षेत्र में पहला सेब बगीचा लगा कर उदाहरण पेश किया है.
इस बगीचे से उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है.सुरेश कुमार को यह बगीचा लगाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है और इसके लिए उन्हें सरकार की ओर से भी कोई मदद नहीं मिली है.
उनका कहना है कि सरकारी स्तर पर बाग़वानों की मदद की जाए तो लोग सेब उत्पादन की ओर मुड़ सकते हैं. उन्होंने कहा – हमारे पंचायत में पहला बगीचा है जो कि मेरे को लगाते हुए इसमें छह साल आज पूरे हुए हैं.यह सड़क से बहुत दूर है इसलिए हमारे को यहां पर बगीचे लगाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है.
हमारे पास कोई दवाइयों का वगैरह का कोई सरकार से ऐसा कोई प्रावधान नहीं है.अगर सरकार हमारे लिए कुछ ऐसा करें या दवाइयों के लिए कोई सब्सिडी वगैरह टाइम से हमारे को कोई ऐसा प्रावधान करा दे, तो इस पंचायत में बहुत सारे लोग बगीचे लगाएंगे और इतना पैसा इन्वेस्ट नहीं कर पाते हैं लोग.
अगर सरकार कोई ऐसा हो रहा है कि मतलब कम पैसा इन्वेस्ट करना पड़े.तो पंचायत में बहुत अच्छे लोग मतलब बहुत लोग बगीचा लगाएँगे और बहुत मेहनती लोग हैं यहां के और यहां पर सफल भी हो जाएगा
यह देखिए मेरा बगीचा मेरे को आज छह साल पूरे हुए हैं तो पिछले साल भी मैंने एक गाडी, मतलब यह की डेढ़ सौ पेटी के लगभग सेब बेच दिया था और इस साल भी शायद मेरे को लग रहा है कि सौ एक पेटी के आसपास क्योंकि इस बार थोड़ी फ़सल कम है.तो सौ एक पेटी शायद इस बार भी हो सकता
तो मैं सरकार से चाहूंगा कि अभी इस पंचायत के लिए कोई ऐसा प्रावधान कर दें. सुरेश कुमार का कहना है कि उन्होंने पिछले वर्ष करीब एक सौ पचास पेटी सेब उत्पादन किया था.लेकिन इस बार मौसम ने साथ नहीं दिया, जिसे सेब उत्पादन में कुछ कमी आ सकती है.